विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

कश्‍मीर : सेना ने तंगधार सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक जवान शहीद, एक अन्य घायल

कश्‍मीर : सेना ने तंगधार सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक जवान शहीद, एक अन्य घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
श्रीनगर: सेना ने आज कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों के घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया, लेकिन इस कार्रवाई में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हुआ.

सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'तंगधार में सैनिकों ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवदियों के एक समूह को रोका और उनका प्रयास विफल कर दिया'. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हुआ.

उन्होंने कहा कि घायल सैनिक को घटनास्थल से निकाला गया है. अधिकारी ने कहा कि अभियान जारी है ओर आगे की जानकारी का इंतजार है.

(पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, आरएसपुरा में की गई गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान शहीद)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jammu And Kashmir, Infiltration Bid Foiled, Srinagar, Tangdhar Sector, जम्‍मू कश्‍मीर, घुसपैठ नाकाम, श्रीनगर, तंगधार सेक्‍टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com