विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2024

ट्रंप की जीत पर सोशल मीडिया कर रहा है ऐसे रिएक्ट, देखें मजेदार मीम्स और वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ट्रंप की शानदार जीत को लेकर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग तो बेहद मजेदार पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं

ट्रंप की जीत पर सोशल मीडिया कर रहा है ऐसे रिएक्ट, देखें मजेदार मीम्स और वीडियो
नई दिल्ली:

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत मिली है. उनकी जीत को अमेरिका के इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी भी बताया जा रहा है. बता दें कि ट्रंप चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. साथ ही वह 78 वर्ष की आयु में चुने गए अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. 

गौरतलब है कि ट्रंप की जीत का असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी ट्रंप की शानदार जीत को लेकर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग तो बेहद मजेदार पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार रिएक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

ट्रंप की जीत पर एक एक्स यूजर ने बेहद मजेदार एआई जनरेटिड वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्रंप डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वहीं एक अन्य यूजर ने मीम शेयर किया है, "जिसमें ट्रंप और पीएम मोदी नजर आ रहे हैं और वह कह रहे हैं कि मोदी जी आप तीसरी बार आ गए और मैं दूसरी बार आ गया." 

अन्य यूजर ने एलन मस्क और ट्रंप की गेरुआ कपड़ों में एआई जनरेटिड तस्वीर शेयर की है. 

वहीं एक ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रंप खुशी-खुशी कमला हैरिस को बाय-बाय करते हुए नजर आ रहे हैं और कमला हैरिस उदास होते हुए अपना सामान लेकर जाती हुई नजर आ रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com