- मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने सोने की तस्करी की कोशिश को खुफिया सूचना के आधार पर नाकाम किया है.
- बहरीन से आए एक भारतीय यात्री के सामान से मोम में छिपाए 12 कैप्सूल में सोना बरामद हुआ.
- बरामद सोना 24 कैरेट का है और इसका कुल वजन तीन किलो से अधिक है.
मुंबई एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी है. DRI को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर 31 दिसंबर 2025 को बहरीन से आए एक भारतीय नागरिक को एयरपोर्ट पर रोका गया.
वॉटर टम्बलर के अंदर छिपाकर लाए सोना
Maharashtra | Acting on the said intelligence, one Indian national who had arrived from Bahrain was intercepted at the airport on 31.12.2025. On detailed examination of his baggage, twelve capsules containing gold dust in wax form, having a total net weight of 3.05 kg, were… pic.twitter.com/Te17TnAlFW
— ANI (@ANI) January 1, 2026
DRI अधिकारियों ने जब यात्री के सामान की गहन तलाशी ली तो मोम (वैक्स) के रूप में सोने की धूल से भरे 12 कैप्सूल बरामद किए गए. ये कैप्सूल एक वॉटर टम्बलर के अंदर छिपाकर लाए गए थे.
3 किलो सोना बरामद
जांच में बरामद सोना 24 कैरेट पाया गया, जिसका कुल नेट वजन 3.05 किलोग्राम है. जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत 3.89 करोड़ रुपये बताई गई है.
मुंबई DRI के मुताबिक, बरामद सोने को कस्टम्स एक्ट, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं