
एनडीटीवी से बात करते राजू और बृजेश
नई दिल्ली:
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतापगढ़ निवासी एक मजदूर के बेटे राजू और बृजेश की आईआईटी में दाखिले की फीस माफ करने की घोषणा कर दी। इस बीच कई दूसरे लोगों ने इन दोनों छात्रों की मदद के लिए पेशकश की, जिनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल थे।
स्मृति ने परिवार को फीस का इंतजाम करने में हो रही परेशानी के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद ट्वीट किया, 'दोनों भाइयों की रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी जाएगी और (वे) छात्रवृत्ति के पात्र होंगे, जिसमें शिक्षण शुल्क, मेस और अन्य शुल्क शामिल होंगे।'
18 साल के राजू और 19 साल के बृजेश यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रेहुआ लालगंज निवासी एक मजदूर के बेटे हैं। दोनों ने इस हफ्ते के शुरू में आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास की थी। राजू ने 167वां रैंक, जबकि उसके भाई बृजेश ने परीक्षा में 410वां रैंक हासिल किया। (दिहाड़ी मजदूर पिता के पास नहीं है IIT रैंकर बेटों की फीस भरने की रकम)
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार सुबह दोनों भाइयों से फोन पर बात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने उसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी एवं विधायक आराधना सहित स्थानीय पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे दोनों भाइयों को सभी जरूरी मदद मुहैया कराएं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने वाले सभी को बधाई। प्रतापगढ़ निवासी बृजेश और राजू से बात की जिन्होंने मुश्किलों के बावजूद इतनी जबर्दस्त सफलता हासिल की।'
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मदद की पेशकश की और घोषणा की कि उनकी सरकार दोनों भाइयों का सम्मान करेगी और उनके प्रवेश और शिक्षा का खर्च उठाएगी। इसके अलावा एनजीओ सुलभ इंटरनेशनल ने भी मदद का भरोसा दिया और कहा कि वह दोनों भाइयों का वित्तीय खर्च उठाएगा।
मदद की घोषणाओं के बीच दोनों भाइयों में से एक राजू ने कहा, 'मुझे बधाई देने वाले कई लोगों की कॉल प्राप्त हुई। मुझे पहली बार कई प्रमुख हस्तियों के फोन आए, जिसमें राहुलजी शामिल हैं और मैं बहुत खुश हूं... (बॉलीवुड अभिनेता) आमिर खान ने भी कॉल किया और मुझे बिना किसी चिंता के पढ़ाई जारी रखने का सुझाव दिया।'
राजू ने कहा, 'मैंने बचपन से ही कई मुश्किलों का सामना किया। किसी भी गांव का महौल ऐसा होता है कि आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। एक व्यक्ति को हर तरह के छोटे और बड़े काम करने होते हैं और चारों ओर गरीबी है। इसलिए हमें पढ़ाई करते हुए सभी तरह की मुश्किलें हुईं। मुझे सरकार से मदद मिली। मुझे नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिल गया और मैंने वहां इंटर तक पढ़ाई की... मुझे हैदराबाद में मुफ्त कोचिंग मिली। उसके बाद मैंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर ली।'
दोनों छात्रों के पिता सूरत की एक मिल में काम करते हैं। आईआईटी की फीस 50 हजार रुपये (30 हजार प्रवेश फीस और 20 हजार पहले सत्र की फीस) है। काउंसलिंग 25 जून को शुरू होगी।
स्मृति ने परिवार को फीस का इंतजाम करने में हो रही परेशानी के बारे में मीडिया में खबर आने के बाद ट्वीट किया, 'दोनों भाइयों की रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी जाएगी और (वे) छात्रवृत्ति के पात्र होंगे, जिसमें शिक्षण शुल्क, मेस और अन्य शुल्क शामिल होंगे।'
@ratigirl informed family dat registration fees will b waived off n wil b eligible for scholarships dat cover tuition, mess n other charges
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 20, 2015
18 साल के राजू और 19 साल के बृजेश यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रेहुआ लालगंज निवासी एक मजदूर के बेटे हैं। दोनों ने इस हफ्ते के शुरू में आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास की थी। राजू ने 167वां रैंक, जबकि उसके भाई बृजेश ने परीक्षा में 410वां रैंक हासिल किया। (दिहाड़ी मजदूर पिता के पास नहीं है IIT रैंकर बेटों की फीस भरने की रकम)
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार सुबह दोनों भाइयों से फोन पर बात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने उसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी एवं विधायक आराधना सहित स्थानीय पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे दोनों भाइयों को सभी जरूरी मदद मुहैया कराएं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने वाले सभी को बधाई। प्रतापगढ़ निवासी बृजेश और राजू से बात की जिन्होंने मुश्किलों के बावजूद इतनी जबर्दस्त सफलता हासिल की।'
Congratulations to all those who cracked the IIT. Spoke to Brijesh &Raju from Pratapgarh on their tremendous success against all odds
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 20, 2015
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मदद की पेशकश की और घोषणा की कि उनकी सरकार दोनों भाइयों का सम्मान करेगी और उनके प्रवेश और शिक्षा का खर्च उठाएगी। इसके अलावा एनजीओ सुलभ इंटरनेशनल ने भी मदद का भरोसा दिया और कहा कि वह दोनों भाइयों का वित्तीय खर्च उठाएगा।
मदद की घोषणाओं के बीच दोनों भाइयों में से एक राजू ने कहा, 'मुझे बधाई देने वाले कई लोगों की कॉल प्राप्त हुई। मुझे पहली बार कई प्रमुख हस्तियों के फोन आए, जिसमें राहुलजी शामिल हैं और मैं बहुत खुश हूं... (बॉलीवुड अभिनेता) आमिर खान ने भी कॉल किया और मुझे बिना किसी चिंता के पढ़ाई जारी रखने का सुझाव दिया।'
राजू ने कहा, 'मैंने बचपन से ही कई मुश्किलों का सामना किया। किसी भी गांव का महौल ऐसा होता है कि आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। एक व्यक्ति को हर तरह के छोटे और बड़े काम करने होते हैं और चारों ओर गरीबी है। इसलिए हमें पढ़ाई करते हुए सभी तरह की मुश्किलें हुईं। मुझे सरकार से मदद मिली। मुझे नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिल गया और मैंने वहां इंटर तक पढ़ाई की... मुझे हैदराबाद में मुफ्त कोचिंग मिली। उसके बाद मैंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर ली।'
दोनों छात्रों के पिता सूरत की एक मिल में काम करते हैं। आईआईटी की फीस 50 हजार रुपये (30 हजार प्रवेश फीस और 20 हजार पहले सत्र की फीस) है। काउंसलिंग 25 जून को शुरू होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़, आईआईटी, Rahul Gandhi, Uttar Pradesh, Daily Wager, IIT-JEE, Pratapgarh