विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

सरकार ने छह आईआईएम स्थापित करने को मंजूरी दी, बिहार को भी होगा फायदा

सरकार ने छह आईआईएम स्थापित करने को मंजूरी दी, बिहार को भी होगा फायदा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: एमबीए में दाखिला चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है कि सरकार ने देश में छह नये आईआईएम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो आगामी शैक्षणिक सत्र से ही कोर्स पेश करेंगे।

नये आईआईएम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, बिहार के बोध गया, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, महाराष्ट्र के नागपुर, ओडिशा के संभलपुर और पंजाब के अमृतसर में स्थापित होंगे। प्रत्येक संस्थान आईआईएम के प्रमुख कार्यक्रम स्नातकोत्तर कोर्स में 140 छात्रों का दाखिला लेंगे। इनके लिए कैट परीक्षा के तहत दाखिला लिया जायेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ऐसी उम्मीद है कि सात वर्ष पूरे होते-होते छात्रों की संख्या बढ़ कर 560 तक हो जायेगी।’ पिछले वर्ष जुलाई में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पांच नये आईआईएम स्थापित करने का प्रस्ताव किया था। इसके अलावा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 के अनुरूप आंध्र प्रदेश के लिए भी एक आईआईएम का प्रस्ताव था।

कैबिनेट ने पश्चिम ओडिशा के लोगों की पुरानी मांग को भी पूरा करने का निर्णय किया जिसमें संभलपुर में आईआईएम स्थापित करने की बात कही गई थी। पहले के प्रस्ताव के तहत परिसर राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में स्थापित किया जाना था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहले ही यह तय किया है कि वर्तमान आईआईएम, नये संस्थानों का मार्गदर्शन करेंगे। अभी देश में 13 आईआईएम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
रतन टाटा अपने पीछे छोड़ गए हैं कितने हजार करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन होगा वारिस
सरकार ने छह आईआईएम स्थापित करने को मंजूरी दी, बिहार को भी होगा फायदा
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर भिड़े CEO भाविश अग्रवाल और कुणाल कामरा, जानें क्‍या है पूरा मामला
Next Article
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर भिड़े CEO भाविश अग्रवाल और कुणाल कामरा, जानें क्‍या है पूरा मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com