विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

कोलकाता में भारी बारिश, पानी में बह गया छह महीने का मासूम

कोलकाता में भारी बारिश, पानी में बह गया छह महीने का मासूम
भारी बारिश के बाद कोलकाता की सड़कों पर पानी भर गया (फोटो क्रेडिट-AFP)
कोलकाता: शहर में रातभर हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। इस दौरान छह महीने का एक बच्चा बारिश के पानी में बह गया और उसकी मौत हो गई। बच्चा अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर सो रहा था।

गुरुवार से हो रही भारी बारिश से शहर के बड़े हिस्से में जलभराव हो गया है और सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मध्य कोलकाता में फुटपाथ पर अपने माता-पिता के साथ सो रहा बच्चा बारिश के पानी में बह गया और बिधान सारनी और तारक प्रमाणिक रोड क्रॉसिंग पर बेहोश मिला। उन्होंने कहा, 'कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।'

अधिकारी के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि बच्चे के माता-पिता पास की मुक्तरामबाबू स्ट्रीट पर फुटपाथ पर ही जिंदगी गुजारते हैं। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना तड़के तीन बजे के आसपास की है, जब परिवार सो रहा था।

बारिश के पानी के तेज बहाव में बच्चा बह गया और शुक्रवार सुबह हमारे अफसरों को मिला। अभी तक किसी तरह की साजिश की कोई आशंका नहीं लगती।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, कोलकाता में बारिश, बारिश में बच्चा बहा, बारिश, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मुक्तरामबाबू स्ट्रीट, Kolkata, Rain In Kolkata, Haevy Rainfall In Kolkata, Waterlogging In Kolkata
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com