प्रसिद्ध गायक लकी अली ने कर्नाटक की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी पर गंभीर आरोप लगाया है. गायक के अनुसार रोहिणी सिंधुरी ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में उनके ट्रस्ट के स्वामित्व वाली संपत्ति को अवैध रूप से जब्त किया है. कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस के पास दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में, 65 वर्षीय गायक ने रोहिणी सिंधुरी पर येलहंका के केंचेनाहल्ली क्षेत्र में उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. एक्स पर पोस्ट करते हुए अली ने दावा किया कि सिंधुरी ने अपने पति सुधीर रेड्डी और देवर मधुसूदन रेड्डी के साथ मिलकर “बहुत सारे पैसे के लेन-देन” के माध्यम से अवैध भूमि हड़पने की साजिश रची.
— Lucky Ali (@luckyali) June 20, 2024
क्या है पूरा मामला
यह कानूनी कार्रवाई अली के पारिवारिक ट्रस्ट के स्वामित्व वाली कृषि भूमि के स्वामित्व को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच आई है. दरअसल दिसंबर 2022 में लकी अली ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि रेड्डी बंधुओं ने, जिनका कथित संबंध बैंगलोर भू-माफिया से है और रोहिणी सिंधुरी द्वारा समर्थित हैं, उनकी संपत्ति पर “अवैध रूप से” अतिक्रमण किया है.
My farm which is a Trust Property located in Kenchenahalli Yelahanka is being encroached on illegally by Sudhir Reddy (and Madhu Reddy) from the Bangalore Land Mafia. With the help of his wife who is an IAS Officer by the name of Rohini Sindhuri..
— Lucky Ali (@luckyali) December 4, 2022
अली ने दावा किया था कि उनके परिवार के पास 50 साल से ज़्यादा समय से ज़मीन का वैध स्वामित्व है. उन्होंने पुलिस के व्यवहार की निंदा भी की थी. उन्होंने उस समय लिखा था, "मुझे स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है, जो अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रही है."
विवादों से घिरा रहा कार्यकाल
आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है. आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल के साथ एक हुए एक हाई-प्रोफाइल विवाद भी रोहिणी सिंधुरी का नाम सामने आया था.
मौदगिल ने सिंधुरी की निजी तस्वीरें ऑनलाइन साझा कीं थी. जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया था.
Video : NEET Paper Leak: Nanded ATS ने दो शिक्षकों को हिरासत में लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं