विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2014

बेंगलुरु धमाके में सिमी का हाथ? नए साल के जश्न के मद्देनजर अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ाई गई

बेंगलुरु धमाके में सिमी का हाथ? नए साल के जश्न के मद्देनजर अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ाई गई
बेंगलुरु धमाके के घटनास्थल पर पुलिसकर्मी
बेंगलुरु:

बेंगलुरु धमाके को लेकर आज दिल्ली और कर्नाटक दोनों जगह उच्चतस्तीय बैठकें हुईं। दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि फिलहाल एनआईए को धमाके की जांच सौंपने का फैसला नहीं लिया गया है और जरूरत पड़ी, तभी एनआईए को जांच सौंपी जाएगी।

राजनाथ सिंह ने कर्नाटक सरकार से बेंगलुरु में सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सीसीटीवी लगाने को भी कहा है। गौरतलब है कि कल रात करीब साढ़े आठ बजे बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट इलाके में हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

उधर, मुंबई पुलिस ने आशंका जताई है कि बेंगलुरु बम धमाके में फरार सिमी आतंकियों का हाथ हो सकता है। पुणे धमाके में भी उनकी तलाश जारी है। पुणे धमाके के बाद मुंबई में हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को चौकस कर दिया गया था। नए साल के जश्न के ठीक पहले आतंकी वारदात को देखते हुए विभिन्न शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने भी कहा कि बेंगलुरु में रविवार को हुआ कम तीव्रता का विस्फोट 'आतंकवादी हमला' था और इसमें प्रतिबंधित संगठन 'सिमी' का हाथ हो सकता है।

रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, निश्चित रूप से यह आतंकवादी हमला है। क्या हमले के पीछ स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का हाथ है? यह पूछे जाने पर रिजिजू ने कहा, हमें देखना होगा कि घटना के तार कहां से जुड़े हैं। यदि यह वही मॉड्यूल है, जो यहां काम कर रहा है तो इसकी संभावना है। लेकिन जब तक इस दिशा में हम आश्वस्त नहीं हो जाते, हम किसी प्रकार का बयान नहीं दे सकते। लेकिन इसकी आशंका है।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का हमला, विमानों से बरसाए गोले
बेंगलुरु धमाके में सिमी का हाथ? नए साल के जश्न के मद्देनजर अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ाई गई
पब्लिक सेफ्टी सबसे पहले, मंदिर हो या दरगाह, उसे जाना ही होगा..., बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी बातें
Next Article
पब्लिक सेफ्टी सबसे पहले, मंदिर हो या दरगाह, उसे जाना ही होगा..., बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com