
लाल क़िला से PM मोदी कल करेंगे 'मोदी केयर' का एलान, जानें क्या है योजना और कैसे मिलेगा लाभ
कैसे काम करती है उनका यह तकनीक
श्याम राव शिर्के ने बताया कि मैंने नाले से पानी इकट्ठा कर उसके लिये एक मिनी कलेक्टर बनाया ताकि पानी से निकलने वाले गुबारों को इकट्ठा किया जा सके. इसके बाद गैस को इकट्ठा करने के लिये एक ड्रम का इस्तेमाल किया. यह प्रयोग सफल रहा. मैंने यहां निकली गैस को स्टोव से कनेक्ट कर दिया और फिर चाय बनाई. शिर्के कहना है कि नाले से निकलने वाली खराब गैस पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है. लेकिन अब इसका इस्तेमाल ऐसी चीजों के लिये किया जा सकता है. श्याम राव शिर्के ने अब नाले और कीचड़ से निकलने वाली गैस का पेटेंड भी करा लिया है.
Nallah emitting foul gases & polluting environment is now being used for something like this & creating fuel. It's in national interest. I didn't like what Rahul Gandhi ji said, never thought he's immature: Shyam Rao Shirke who patented production of bio-CNG from sewage sludge pic.twitter.com/TfMtpYRVsF
— ANI (@ANI) August 14, 2018
केंद्र सरकार ने 2014 से अब तक सोशल मीडिया के जरिये सात बार लोगों की जासूसी करने की कोशिश की
पहले नहीं समझी गई अहमियत
श्याम राव शिर्के ने बताया कि नगर निगम के लोगों ने पहले हमारी तकनीक की अहमियत नहीं समझी और हमारे सामान को उठाकर फेंक दिया. कुछ लोगों ने मुझे एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी. लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिये मैंने कुछ नहीं किया.
I've no financial assistance.People from Municipality threw away the equipment,saying it's a wastage.People from Science&Technology asked me to lodge FIR.I was disappointed so didn't do anything:SR Shirke,mechanical contractor who patented production of bio-CNG from sewage sludge pic.twitter.com/M0ZcJrmb22
— ANI (@ANI) August 14, 2018
राहुल का पीएम मोदी पर तंज, 'नाले में पाइप लगाओ और पकौड़े बनाओ'
'मोदी जी ने किया जिक्र'
शिर्के को वैज्ञानिकों ने बताया कि उसके पेपर उच्चाधिकारियों के भेज दिये गये हैं. लेकिन दो साल हो गये आज तक किसी ने भी कुछ नहीं किया. लेकिन कल ही पता चला कि मेरा जिक्र मोदी जी ने किया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के साइंस और टेक्नॉलजी विभाग की ओर मुझे पैसे दिये गये हैं. मैंने फिर से उपकरणों को नाले में लगाकर अच्छी खासी गैस इकट्ठा कर ली है. इसे एक घर में लगाकर खाना बनाया जाता है. इसे अभी 4-5 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
Scientists told me my paper has been sent to higher authorities. It had already been 2 yrs hence, I had forgotten about it. Y'day I came to know Modi ji has mentioned my invention in his speech: SR Shirke,mechanical contractor who patented production of bio-CNG from sewage sludge pic.twitter.com/aQcVAxiWzx
— ANI (@ANI) August 14, 2018
PM मोदी को राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर दी बहस की चुनौती, BJP ने दिया यह जवाब...
राहुल गांधी से नाराज
श्याम राव शिर्के राहुल गांधी से नाराज दिखे और उनके बयान को पसंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं