वर्धा में बच्ची के गले में दो घंटेतक नाग लिपटा रहा.
मुंबई:
महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां छह साल की बच्ची पूर्वा गडकरी के गले में सांप लिपटा दिख रहा है जो कि ज़हरीला सांप नाग (Cobra) बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक यह कोबरा बच्ची की गर्दन से लिपटा रहा.
बच्ची के परिवार और आसपास के लोगों ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया और बच्ची को कुछ देर चुपचाप लेटे रहने को कहा. बच्ची डरी सहमी लेटी रही. लेकिन सांप को निकालते समय, बच्ची के जरा से हिलते ही सांप ने उसके हाथ पर काट लिया.
यह चार दिन पहले की घटना है. फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्ची खतरे से बाहर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं