विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2019

शिवसेना ने BJP से पूछा- 'जब आप सत्ता में थे, तब किसानों का पूरा लोन क्यों नहीं किया माफ'

शिवसेना ने कहा कि फडणवीस सरकार भी पूरा ऋण माफ कर सकती थी लेकिन उसने तब ऐसा नहीं किया और जब भाजपा विपक्ष में है तो अब वह पूरा ऋण माफ किए जाने की मांग कर रही है.

शिवसेना ने BJP से पूछा- 'जब आप सत्ता में थे, तब किसानों का पूरा लोन क्यों नहीं किया माफ'
शिवसेना ने अपने मुखपत्र में बीजेपी से किसानों के ऋण माफ करने पर किया सवाल.
मुंबई:

शिवसेना (Shivsena) ने किसानों के लिए दो लाख रुपए तक का ऋण माफ करने की घोषणा को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की प्रशंसा की और पूरा कर्ज माफ करने की बीजेपी (BJP) की मांग को लेकर उस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि जब वह सत्ता में थी, उसने तब ऐसा क्यों नहीं किया.

यह भी पढ़ें: शिवसेना ने मुखपत्र सामना में BJP के साथ संबंधों पर कहा, "भार हल्का होने के बाद अब मुक्त वातावरण"

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि ठाकरे सरकार ने ऐसे समय में किसानों का ऋण माफ करने का फैसला किया है, जब देश संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे को लेकर ''जल'' रहा है. उसने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग भावनाओं की राजनीति खेलकर लोगों को भड़का सकते हैं, लेकिन किसानों के हित में फैसला करने के लिए उन्हें साहस चाहिए.

महाराष्ट्र सरकार ने 30 सितम्बर, 2019 तक लिए गए दो लाख रुपए तक के फसल ऋण को माफ करने की शनिवार को घोषणा की थी. शिवसेना ने कहा कि किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने की दिशा में यह नई सरकार का पहला कदम है. उसने कहा कि पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान ठाकरे ने ही किसानों का ऋण पूरी तरह माफ करने की मांग की थी.

शिवसेना ने कहा कि फडणवीस सरकार भी पूरा ऋण माफ कर सकती थी लेकिन उसने तब ऐसा नहीं किया और जब भाजपा विपक्ष में है तो अब वह पूरा ऋण माफ किए जाने की मांग कर रही है. सीएए के समर्थन में रविवार को बीजेपी की नागपुर में आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सवाल किया था कि क्या इस देश में हिंदू होना एक अपराध है. शिवसेना ने इसी का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अधिकतर किसान भी हिंदू हैं और वे आजीविका कमाने के लिए जूझ रहे है.

उसने कहा, 'लेकिन हम (शिवसेना) उनके (किसानों की परेशानियों) बारे में सोचते हैं. किसानों के लिए ऋण माफी और 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने के मामले गरीबों के लिए अहम हैं, लेकिन भाजपा ने इन मामलों पर ध्यान नहीं दिया.''

Video: PM मोदी चाहते थे हम साथ मिलकर काम करें, लेकिन मैंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया: शरद पवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com