
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानवीय और दरियादिल अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. रविवार को भोपाल के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय उन्होंने चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल एक युवक की मदद की. उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर न केवल घायल को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर लोगों का दिल भी जीत लिया. दरअसल शिवराज सिंह चौहान रविवार को अवधपुरी में जैन समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था. तभी ब्रिज पर भीड़ और हादसे का दृश्य देखकर उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया.
Bhopal, Madhya Pradesh: Union Minister Shivraj Singh Chouhan stopped his convoy at Chetak Bridge to help a young man injured in an accident. He took him to the hospital, ensured proper medical care by sending an official, and coordinated treatment pic.twitter.com/yLzN9CWhWy
— IANS (@ians_india) July 13, 2025
मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक युवक हादसे में घायल हो गया था और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी. शिवराज ने बिना देर किए घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फोन कर घायल का तुरंत और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
लोगों ने की जमकर तारीफ
इतना ही नहीं, उन्होंने एक अधिकारी को अस्पताल भेजकर यह सुनिश्चित किया कि युवक को हर संभव सहायता मिले. उनकी इस संवेदनशीलता ने मौके पर मौजूद लोगों का दिल छू लिया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी शिवराज की इस दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में उनके कार्यकाल के दौरान भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं, जब उन्होंने आम लोगों की मदद के लिए तत्परता दिखाई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं