विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

दिल्ली में लोग ठिठुर रहे, शिमला 100 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा गर्म

दिल्ली में लोग ठिठुर रहे, शिमला 100 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा गर्म
शिमला....
शिमला: शिमला में बीते आठ सालों में दिसंबर सबसे ज्यादा गर्म दर्ज किया गया. साथ ही साल 1918 के बाद यह दूसरी बार सबसे ज्यादा गर्म दिसंबर रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, इस मौसम में शहर का औसत न्यूनतम तापमान साल 2008 में महीने की शुरुआत में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस साल दिसंबर के दौरान न्यूनतम औसत तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा कि इसके पहले महीने का उच्चतम न्यूनतम तापमान शिमला में 7.7 डिग्री सेल्सियस 1918 में दर्ज किया गया था.

इसी तरह उच्चतम अधिकतम तापमान इस महीने में 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इससे पहले उच्चतम तापमान 16.9 डिग्री दिसंबर 1998 में दर्ज किया गया था.

उन्होंने असामान्य उच्च तापमान के लिए राज्य भर में मॉनसून के बाद बारिश की कमी को जिम्मेदार ठहराया. यह बारिश 7.5 मीमी रही. यह सामान्य से 92 फीसद कम रही और साल 2005 के बाद सबसे कम वर्षा रही.

उन्होंने कहा, यह राज्य में खास तौर से पश्चिमी विक्षोभ के कमी के कारण हुआ. राज्य की राजधानी से 250 किमी दूर कल्पा शहर अपने स्वादिष्ट सेब के लिए जाना जाता है. यहां इस साल भी महीने का सबसे अधिकतम और न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ठंड, दिल्ली, शिमला में तापमान, Shimla, Cold Wave, Delhi, Shimla Temperature
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com