विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2012

भारत में शीशे से बनी पहली मस्जिद लोगों के लिए खुली

भारत में शीशे से बनी पहली मस्जिद लोगों के लिए खुली
शिलांग: भारत में शीशे से बनी पहली और पूर्वोत्तर क्षेत्र की सबसे बड़ी मस्जिद को आज लोगों के लिए खोल दिया गया। इस मस्जिद में 2000 श्रद्धालुओं के बैठने की जगह है।

करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनी इस मस्जिद का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री विंसेंट एच पाला ने अपराध की जांच के दौरान पुलिस की ओर से मुसलमानों को निशाना बनाए जाने की कुछ घटनाओं पर खेद जताया।

पाला ने कहा कि इस मस्जिद का उद्घाटन केंद्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद को करना था, लेकिन अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह (ईजीओएम) की बैठक में हिस्सा लेने के कारण वह नहीं आ सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shillong, Mosque In Shillong, Glass Mosque, शिलांग, शिलांग में मस्जिद, शीशे की मस्जिद