विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2015

शीना बोरा हत्याकांड : पीटर मुखर्जी का हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट

शीना बोरा हत्याकांड : पीटर मुखर्जी का हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट
कोर्ट ने पीटर मुखर्जी की हिरासत 30 नवंबर तक बढ़ा दी है
नई दिल्ली/मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस में आरोपियों में शामिल पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को सीबीआई संभावित पॉलिग्राफ और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए मुंबई से वापस दिल्ली लेकर आई।

मुंबई की एक अदालत ने एजेंसी को पीटर को 30 नवंबर तक हिरासत में रखने की इजाजत दी है। रात में करीब आठ बजे पीटर को मुंबई से दिल्ली भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई विदेशों में उनके कथित निवेशों की जांच कर रही है और आगे की जांच के लिए हिरासत में लेकर जांच जरूरी थी। सूत्रों ने इससे भी इनकार नहीं किया कि एजेंसी पॉलिग्राफ, ब्रेन मैपिंग आदि टेस्ट भी करा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीना बोरा, शीना बोरा मर्डर केस, पीटर मुखर्जी, सीबीआई, पॉलिग्राफी टेस्ट, इंद्राणी मुखर्जी, Sheena Bora, Sheena Bora Murder Case, Peter Mukerjea, CBI, Polygraphy Test, Indrani Mukerjea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com