विज्ञापन

बारामती में फिर रोचक मुकाबले की तैयारी! चाचा शरद की चाल में क्या फंसेंगे अजित पवार; भतीजे से मिल सकती है चुनौती

शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार अमेरिका में बोस्टन स्थित नॉर्थ-ईस्टर्न विश्वविद्यालय से ‘बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ में स्नातक हैं. हाल के दिनों में वो बारामती में लगातार सक्रिय रहे हैं.

बारामती में फिर रोचक मुकाबले की तैयारी! चाचा शरद की चाल में क्या फंसेंगे अजित पवार; भतीजे से मिल सकती है चुनौती
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले 2 साल में महाराष्ट्र की राजनीति में कई बदलाव आए हैं. शिवसेना और एनसीपी में बड़ी टूट हुई. दोनों ही गठबंधन की तरफ से तमाम दांव पेंच जारी है. इस बीच शरद पवार और अजित पवार का गढ़ माने जाने वाले बारामती में एक बार फिर रोचक लड़ाई की तैयारी  है.  शरद पवार की पार्टी की तरफ से अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन चर्चा है कि इस सीट से एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी चुनाव लड़ेगी. शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. 

बारामती स्वाभिमान यात्रा से चर्चा में आए हैं युगेंद्र पवार
शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार अमेरिका में बोस्टन स्थित नॉर्थ-ईस्टर्न विश्वविद्यालय से ‘बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' में स्नातक हैं. हाल के दिनों में वो बारामती में लगातार सक्रिय रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बारामती स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की थी. युगेंद्र पवार को दादा शरद पवार का पूरा साथ मिल रहा है. ऐसे में ये चर्चा है कि महाविकास अधाड़ी की तरफ से युगेंद्र पवार अजित पवार के सामने मैदान में हो सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
युगेंद्र पवार ने अब तक खुलकर बारामती में चाचा अजित पवार से मुकाबले पर कुछ नहीं कहा है. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह पीछे नहीं हटेंगे.

लोकसभा चुनाव में भी अजित पवार को लगा था झटका
बारामती सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है.  हाल के लोकसभा चुनावों में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच इस सीट पर मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में अजित पवार को झटका लगा था अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव हार गयी थी. उन्हें सुप्रिया सुले ने चुनाव हरा दिया था.  सुप्रिया सुले ने 6 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर बढ़त हासिल की थी.  सुप्रिया सुले ने 1.50 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. ​उन्हें 7,32,312 वोट मिले थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम राउंड में
गौरतलब है कि महाविकास अघाड़ी और महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है. सूत्रों के अनुसार सीट बंटवारे को लेकर दोनों ही गुटों में लगभग सहमति बन गयी है. कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत तय हो गयी है. वहीं बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी  फॉर्म्युला तय कर लिया है. किसी भी दिन इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. 

महाविकास अघाड़ी में किसे मिल सकती है कितनी सीटें?
सूत्रों के अनुसार विपक्षी गठबंधन में सीटों को लेकर चल रहे विवाद का अंत हो गया है. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 105 सीटों पर कांग्रेस, 95 सीटों पर उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी और 84 सीटों पर शरद पवार की पार्टी चुनाव में उतरेगी. मुंबई क्षेत्र की आधी सीटों पर उद्धव ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार होंगे. 

एनडीए में भी सीटों पर बात लगभग फाइनल
महाराष्ट्र में एनडीए में भी सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है. भारतीय जनता पार्टी 150 से 155 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार सकती है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 78 सीटें मिलने की संभावना है. साथ ही अजित पवार की पार्टी को 52 से 54 सीटें मिल सकती है. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है. किसी भी समय इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें-:

कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com