पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद भारत में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस हमले को लेकर भारत में सिखो की संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐलान किया है कि वह हालात का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान एक कमेटी को भेजेगी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा है कि हम 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान भेजेंगे जो पूरे हालात का जायजा लेगा. गुरुद्वारे पर भी जाएगा और वहां के सिखो से भी मुलाकात करेगा.
Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee President Gobind Singh Longowal on mob attacked Nankana Sahib yesterday: We are sending a four member delegation to Pakistan which will meet senior officials and the province's Governor over this issue. pic.twitter.com/kz4Olhg55Z
— ANI (@ANI) January 4, 2020
ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की भारत ने की कड़े शब्दों में निंदा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री और गवर्नर से भी मुलाकात करेगा. साथ ही वहां के अधिकारियों से भी मिलकर अनुरोध करेगा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसे लेकर पाकिस्तान सरकार तुरंत कदम उठाए.
राहुल गांधी ने ननकाना साहिब पर हुए पथराव की निंदा की, कहा- 'कट्टरता जहर समान, जिसकी कोई सीमा नहीं'
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अपील करता हूं कि पाक पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में मदद करें. इसके अलावा शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह यह मामला अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ उठाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं