CPI के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान का निधन, कुछ दिनों से थे बीमार

लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 के राजनीति की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान को सामाजिक न्‍याय और वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था.

CPI के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान का निधन, कुछ दिनों से थे बीमार

नई दिल्‍ली :

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान (Atul Kumar Anjaan) का निधन हो गया है. खबरों अतुल कुमार अंजान (69) पिछले एक महीने से गोमतीनगर के एक अस्पताल में एडवांस स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 के राजनीति की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान को सामाजिक न्‍याय और वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था.

किसानों और श्रमिकों के हितों के प्रति सीपीआई नेता की दृढ़ प्रतिबद्धता ने जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से व्यापक प्रशंसा और सम्मान प्राप्त किया है. एक समय अपने वक्तृत्व कौशल के लिए जाने जाने वाले तेजतर्रार छात्र नेता ने राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com