विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2024

इजरायल से तनाव के बीच रूस और चीन के संपर्क में है ईरान, भारत से चाहता है ये खास काम

इजरायल से तनाव के बीच भारत में ईरान के राजदूत ने बताया है कि उनका देश रूस और चीन के संपर्क में है. भारत से वे संपर्क में नहीं हैं, लेकिन चाहते हैं कि वो तनाव कम करने में मदद करे.

इजरायल से तनाव के बीच रूस और चीन के संपर्क में है ईरान, भारत से चाहता है ये खास काम
ईरान चाहता है कि भारत मध्य पूर्व में तनाव कम करने में मदद करे.
नारायणपुर/दंतेवाड़ा:

भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने शुक्रवार को कहा कि भारत बड़ी शक्ति और ‘ग्लोबल साउथ' की आवाज होने के नाते पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष को कम करने में ‘सक्रिय भूमिका' निभा सकता है. इलाही ने ‘पीटीआई वीडियो' को दिए एक विशेष साक्षात्कार के दौरान इजराइल-हिजबुल्ला संघर्ष और इजराइल-हमास संघर्ष के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की.

यह पूछे जाने पर कि क्या ईरान ने संघर्ष के संबंध में अन्य देशों से संपर्क किया है, इलाही ने कहा कि ईरान ने रूस और चीन के साथ संपर्क किया है, लेकिन वह भारत के साथ सीधा संपर्क में नहीं है. उन्होंने बताया कि लेकिन ईरान ने भारत के साथ-साथ अन्य प्रभावशाली देशों से आग्रह किया है कि वे इजरायल से तनाव कम करने के लिए कहें.

ईरान के राजदूत ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की आवश्यकता है. हम (ईरान) एक शक्तिशाली देश के बजाय एक शक्तिशाली क्षेत्र चाहते हैं. किसी देश के विकास के लिए शांति और स्थिरता सबसे पहली शर्त है...'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फिलिस्तीन में जो हो रहा है, उसके प्रति हम बेरुखी नहीं दिखा सकते... हम फिलिस्तीन में लोगों के मारे जाने की घटनाओं को नजरअंदाज या उपेक्षा नहीं कर सकते.''

राजदूत ने भारत के साथ संबंधों पर कहा कि भारत ईरान और इजरायल दोनों का घनिष्ठ मित्र है. इलाही ने कहा, “लेकिन हमारे रिश्ते 2,000 साल पुराने हैं, जबकि भारत और इजरायल के रिश्ते इतने पुराने नहीं हैं. एक बड़ी शक्ति और ग्लोबल साउथ की आवाज होने के नाते भारत इस क्षेत्र में तनाव कम करने में सक्रिय भूमिका निभा सकता है.'' उन्होंने कहा कि ईरान को उम्मीद है कि भारत तनाव कम करने के लिए अपने प्रभाव और क्षमताओं का इस्तेमाल करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com