विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

PHOTOS: 720 करोड़ से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निर्माण, PM मोदी 8 अप्रैल को रखेंगे आधारशिला

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को 720 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा.सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा और इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा विश्वस्तरीय लुक प्रदान किया जाएगा.

PHOTOS: 720 करोड़ से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निर्माण, PM मोदी 8 अप्रैल को रखेंगे आधारशिला

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को 720 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप दिया जाएगा. योजना इस तरह बनाई जा रही है कि यह विश्व स्तरीय सुविधाओं और सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए प्रतिष्ठित स्टेशन भवन के साथ बड़े पैमाने पर बदलाव से गुजरेगा.

p1t9a18o

रिडेवलप स्टेशन पर एक ही स्थान पर सभी यात्री सुविधाओं के साथ डबल-लेवल स्पेशियस रूफ प्लाजा होगा, साथ ही यात्रियों को रेल से अन्य साधनों में निर्बाध स्थानांतरण प्रदान करने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी भी होगी. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा और इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा विश्वस्तरीय लुक प्रदान किया जाएगा.

cr7tu8to

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और इसके बाद हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे.

alup6698

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

इस समारोह में वह बीबीनगर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. वह पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

h992sba

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

v1n7tqf8

ऐसा होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का नया लुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com