विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में डेरा मुख्यालय की ली जा सकती है तलाशी

डेरा के 100 से अधिक समागम केन्द्रों में छानबीन की गई और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए

राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में डेरा मुख्यालय की ली जा सकती है तलाशी
सिरसा में डेरा मुख्यालय के आसपास तैनात सुरक्षा बल.
चंडीगढ़: बलात्कार के मामले में आज गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तलाशी ली जा सकती है. हरियाणा पुलिस ने यह बात कही है.

पुलिस ने बताया कि डेरा के 100 से अधिक समागम केन्द्रों में छानबीन की गई और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए. डेरा प्रमुख को दोषी ठहराये जाने के बाद पंचकूला में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने डेरा के समागम केन्द्रों के खिलाफ एक अभियान चलाया था. पुलिस को आशंका थी कि वहां हथियार एवं अन्य सामग्री छुपाई हो सकती है.

VIDEO : पुलिस की कड़ी नजर

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि गुरमीत को सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस डेरा मुख्यालय में तलाशी लेने का प्रयास करेगी. उनसे पूछा गया था कि राज्यभर में डेरा केन्द्रों की तलाशी लिए जाने के बाद क्या डेरा मुख्यालय में भी तलाशी ली जाएगी? उन्होंने पत्रकारों से कहा ‘‘ जहां तक सिरसा (डेरा) का संबंध है, लोग (डेरा अनुयायी) डेरा परिसरों से बाहर आ रहे हैं. हम भी कल से उन्हें (डेरा परिसरों) से बाहर आने में मदद कर रहे है.’’ संधू ने कहा ‘‘कल सजा सुनाए जाने के बाद हम डेरा में तलाशी लेने का प्रयास करेंगे. लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में डेरा मुख्यालय की ली जा सकती है तलाशी
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com