
- IIT खड़गपुर के इंजीनियरिंग छात्र और शारदा विश्वविद्यालय की डेंटल छात्रा की आत्महत्या के मामले पर SC सख्त.
- सुप्रीम कोर्ट ने इन आत्महत्या मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विश्वविद्यालयों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में खामियां हैं, जिनके कारण छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.
आईआईटी (IIT) खड़गपुर के इंजीनियरिंग छात्र और शारदा विश्वविद्यालय की डेंटल छात्र द्वारा खुदकुशी के मामलों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इन घटनाओं ने हमारी मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. अब इन घटनाओं का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों पर सख्ती दिखाते हुए दोनों संस्थानों से रिपोर्ट मांगी है.
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'शिक्षा व्यवस्था में कुछ गड़बड़ है, जिसके कारण छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं.' सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा, 'आज हफ्ते का पहला दिन है और इसकी शुरुआत दुख भरी खबरों से हुई है.
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर इन मामलों में समय पर FIR दर्ज नहीं की गई, तो विश्वविद्यालयों के प्रबंधन के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं