IIT खड़गपुर के इंजीनियरिंग छात्र और शारदा विश्वविद्यालय की डेंटल छात्रा की आत्महत्या के मामले पर SC सख्त. सुप्रीम कोर्ट ने इन आत्महत्या मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विश्वविद्यालयों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में खामियां हैं, जिनके कारण छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.