सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेकर गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यतिन ओझा के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एसए बोबडे ने कहा कि ये मामला हाईकोर्ट या चीफ जस्टिस के पास जाना चाहिए. इसके बाद ओझा ने याचिका वापस ली. इससे पहले यतिन ओझा की की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उन्होंने रजिस्ट्री पर बयान दिया था कि कैसे कुछ लोगों के केस लिस्ट हो जाते हैं.
गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ वकील और गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (GHCAA)के अध्यक्ष यतिन ओझा के खिलाफ फेसबुक पर एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हाईकोर्ट और उसकी रजिस्ट्री के खिलाफ 'अपमानजनक टिप्पणी' करने के आरोप में आपराधिक अवमानना नोटिस जारी किया गया है. ओझा ने हाईकोर्ट के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं