नीरव मोदी केस में मुख्य जांच अधिकारी अपने पद पर बरकरार हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डायरेक्टर एसके मिश्रा ने इस बारे में आईं मीडिया रिपोर्टों को गलत बताया है. ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार अभी लंदन में ही हैं.
ED सूत्रों के मुताबिक सत्यव्रत कुमार के ED में पोस्टिंग के पांच साल पूरे हो गए हैं. मार्च 2011 के DOPT के आर्डर के मुताबिक ED में पांच साल तक ही पोस्टिंग रह सकती है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है कि 2018 का जो भी जांच अधिकारी कोर्ट मॉनीटरिंग केस का जांच अधिकारी है, वह केस खत्म होने तक स्पेशल ड्यूटी जांच अधिकारी के पद पर रहेगा. इसलिए सत्यव्रत कुमार भी अभी जांच अधिकारी रहेंगे.
सत्यव्रत कोल ब्लॉक मामले की भी जांच कर रहे हैं, जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में हो रही है. हालांकि आर्डर में यह साफ लिखा है कि कोल ब्लॉक के अलावा जो भी केस सत्यव्रत के पास हैं वो एडिशनल डायरेक्टर देखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं