
संगीत सोम (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी चुनावों में बीजेपी जीती तो हिन्दुस्तान जीतेगा
बीजेपी ने कहा-बयान की समीक्षा कर रही है
गैर भाजपाई दलों ने की बयान की निंदा
शायद संगीत सोम को यह लगता है कि यूपी विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी जीती तो हिन्दुस्तान जीतेगा. लेकिन अगर गैर बीजेपी पार्टी जीती तो यह जीत पाकिस्तान की होगी.
संगीत सोम ने कहा कि यहां लड़ाई हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की है, ये ध्यान रखिए. एक तरफ़ पाकिस्तान है, एक तरफ़ हिंदुस्तान है. तुम्हें क्या करना है ये सोच लो. क्या करना है? एकतरफ़ा कर लो मामला.
संगीत सोम मेरठ की सरधाना सीट से एमएलए हैं. मुजफ्फरनगर दंगों में भी उनका नाम आया है. वह मानते हैं कि अगर वह हार गए और उनकी जगह बीएसपी के इमरान यकूब जीत गए तो भी यहां पाकिस्तान बन जाएगा.
संगीत सोम ने कहा कि भाजपा एकतरफ़ा है, अगर कोई थोड़ा बहुत चुनाव में रहेगा तो बसपा वाला रहेगा, ये सच्चाई है या नहीं? सपा वाले कह रहे हैं कि हम तो हार ही गए, हमें तो ये विधायक हराना है. विधायक को हरा के क्या पाकिस्तान बनाना है, मुझे बता दो. संगीत सोम के इस बयान को लेकर गैर भाजपाई दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
यूपी सरकार में राज्यमंत्री नावेद सिद्धीकी ने कहा कि जिस तरह की वह बात कर रहे हैं मुल्क को बांटने की बात कर रहे हैं. वह कहीं न कहीं से यह मुद्दा (हिन्दुस्तान पाकिस्तान का) लेकर आ रहे हैं. पाकिस्तान किसको कह रहे हैं इस देश के अंदर. वह पाकिस्तान एक कौम को कह रहे हैं.
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये भाजपा नहीं कह रही है और न हम इस बात का समर्थन करते हैं, लेकिन हम इस बयान की समीक्षा करेंगे. उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं