अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैदराबाद केंद्रीय यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बजाय उसकी 'जाति' की जांच कराना 'दुखद' है.
आप प्रमुख ने कहा कि रूपनवल आयोग की पड़ताल के उलट लोग इस बात को लेकर ''आश्वस्त'' हैं कि भाजपा ''दलित विरोधी'' है और ''मोदी का मानना है कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.''
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,''मोदी जी आयोग की रिपोर्ट कुछ भी हो, लोग मान चुके हैं कि भाजपा दलित विरोधी है. दुखद है कि आत्महत्या की बजाए आप उसकी जाति की जांच करा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार सभी दलित और पिछड़े राष्ट्रवादी नहीं हैं.''
आप, भाजपा को निशाने पर लेती रही है और गुजरात सहित अलग-अलग राज्यों में हाल में दलितों पर हुए हमले को लेकर उसे घेरने की कोशिश कर रही है. उसकी पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले दलितों के लिए एक अलग घोषणापत्र जारी करने की भी योजना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आप प्रमुख ने कहा कि रूपनवल आयोग की पड़ताल के उलट लोग इस बात को लेकर ''आश्वस्त'' हैं कि भाजपा ''दलित विरोधी'' है और ''मोदी का मानना है कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.''
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,''मोदी जी आयोग की रिपोर्ट कुछ भी हो, लोग मान चुके हैं कि भाजपा दलित विरोधी है. दुखद है कि आत्महत्या की बजाए आप उसकी जाति की जांच करा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार सभी दलित और पिछड़े राष्ट्रवादी नहीं हैं.''
आप, भाजपा को निशाने पर लेती रही है और गुजरात सहित अलग-अलग राज्यों में हाल में दलितों पर हुए हमले को लेकर उसे घेरने की कोशिश कर रही है. उसकी पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले दलितों के लिए एक अलग घोषणापत्र जारी करने की भी योजना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, रोहित वेमुला आत्महत्या केस, नरेंद्र मोदी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, Arvind Kejriwal, Rohit Vemula Suicide, Narendra Modi, Hyderabad University