नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह मंगलवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के उस बयान के बचाव में उतरे जिसमें उन्होंने 'भगवा आतंकवाद' की बात कही थी।
सिंह ने संवादाताओं से बातचीत में कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मक्का मस्जिद और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के आरोपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों से संबंधित थे। उन्होंने कहा, "मक्का मस्जिद और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में जिन 10 आरोपियों की सूची आई है, उनका संबंध आरएसएस से रहा है।"
सिंह ने कहा, "इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता।" उनके मुताबिक इसे साबित करने के लिए गवाहों के बयान मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर में शिंदे ने हिन्दू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद का जिक्र किया था। शिंदे के इस बयान का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित कुछ हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध किया है और उनके इस्तीफे की मांग की है।
सिंह ने संवादाताओं से बातचीत में कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मक्का मस्जिद और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के आरोपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों से संबंधित थे। उन्होंने कहा, "मक्का मस्जिद और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट में जिन 10 आरोपियों की सूची आई है, उनका संबंध आरएसएस से रहा है।"
सिंह ने कहा, "इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता।" उनके मुताबिक इसे साबित करने के लिए गवाहों के बयान मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर में शिंदे ने हिन्दू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद का जिक्र किया था। शिंदे के इस बयान का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सहित कुछ हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध किया है और उनके इस्तीफे की मांग की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं