विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

कन्हैया की जीभ काटने पर 'ईनाम' देने का ऐलान करने वाला बीजेपी युवा नेता सस्पेंड

कन्हैया की जीभ काटने पर 'ईनाम' देने का ऐलान करने वाला बीजेपी युवा नेता सस्पेंड
बदायूं जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख कुलदीप वार्शणे
बदायूं: बीजेपी की युवा शाखा के एक नेता ने उस शख्स को पांच लाख रूपए का 'ईनाम' देने की घोषणा की है जो जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार की जीभ काटकर लाएगा। यह घोषणा करने वाले कोई और नहीं बदायूं जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख कुलदीप वार्शणे हैं जिन्हें पार्टी की जिला इकाई से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा ‘वार्शणे ने कन्हैया के खिलाफ जो भी विवादास्पद बयान दिया, उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। यह उनका निजी बयान है। कुलदीप वार्शणे को छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।'

'देश का अपमान किया था'
वार्शणे का आरोप है कि कन्हैया ने जेल से बाहर आने के बाद जो भाषण दिया था, उसमें इस छात्र ने बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया था। वार्शणे का कहना है कि कन्हैया की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसलिए इस ईनाम की घोषणा की गई है। खुद को एक आज्ञाकारी नागरिक बताने वाले वार्शणे ने मीडिया से बातचीत में कहा 'कन्हैया ने अपने दिए भाषण में आरएसएस, भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी और देश का अपमान किया है। एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने के नाते मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता।' भाजपा जिलाध्यक्ष शाक्य ने बताया कि वार्शणे को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पद से हटाने का नोटिस जारी कर अंकित मौर्य को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, कुलदीप वार्शणे, जेएनयू विवाद, भाजयुमो, भाजपा, बदायूं, Kanhaiya Kumar, Kuldeep Varshney, JNU Controversy, BJYM, Badayun