महाराष्ट्र के सतारा जिले में लुटेरे ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एटीएम मशीन को जिलेटिन बम लगाकर उड़ दिया. पहचाना नही जाए इसलिए उस शातिर लुटेरे ने एटीएम केंद्र पर लगी सीसीटीवी पर काले रंग का स्प्रे मार दिया था. नतीजा एटीएम में विस्फोट की वारदात तो नही रिकॉर्ड हो पाई लेकिन स्प्रे मारने की उसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है.सतारा जिले के नागठाणे गांव में विस्फोट कर हुई इस वारदात में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन के परखच्चे उड़ गए हैं.
सीसीटीवी तस्वीर के मुताबिक ये वारदात सुबह तड़के ढाई बजे के करीब हुई है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि सतारा में ही कुछ दिन पहले कराड शहर के पास विद्यानगर इलाके में भी इसी तरह की डकैती को अंजाम देने की कोशिश की गई थी लेकिन तब विस्फोट करने के पहले ही पकड़ा गया था. एटीएम सेंटर पर दो एटीएम मशीन लगी थी. लेकिन लुटेरे ने एक को ही जिलेटिन बम से उड़ाया. दूसरी मशीन सही सलामत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं