विज्ञापन
This Article is From May 02, 2024

राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान शुरू

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, "अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा."

राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान शुरू
पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.
जयपुर:

राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ. भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को निष्प्रभावी घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी.

पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, "अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा."

पुनर्मतदान में कुल 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस मतदान केंद्र की 'वेबकास्टिंग' भी की जा रही है.

राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं. उनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.

यह भी पढ़ें :

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com