विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2018

अयोध्या में राम मंदिर: कैलाश विजयवर्गीय बोले- BJP अध्यादेश के बारे में नहीं सोच रही, कोर्ट के फैसले का है इंतजार

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर का निर्माण केवल भाजपा करवा सकती है, और किसी में इतनी हिम्मत नहीं है.

अयोध्या में राम मंदिर: कैलाश विजयवर्गीय बोले- BJP अध्यादेश के बारे में नहीं सोच रही, कोर्ट के फैसले का है इंतजार
कोलकाता:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर किसी भी तरह का कोई अध्यादेश लाने की नहीं सोच रही है. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि अयोध्या में विवादित जमीन पर राम मंदिर का निर्माण केवल भाजपा करवा सकती है, और किसी में इतनी हिम्मत नहीं है. राम मंदिर के मुद्दे ने भाजपा का भले से ज्यादा नुकसान किया है, क्योंकि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यक को डराने और वोटों के धुव्रीकरण के लिए इसका इस्तेमाल करती रही हैं. 

साथ ही विजयवर्गीय ने कहा, 'हम लोग राम मंदिर के मुद्दे पर जल्द फैसले के लिए कोर्ट में फिर अपील करेंगे. अगर कोई मामला कोर्ट में हो तो जल्दबाजी न करनीचाहिए और फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए. लेकिन अगर लोगों की उम्मीद बढ़ती रहेंगी तो सरकार को इस मुद्दे पर कोई कदम उठाना पड़ेगा. लेकिन अभी पार्टी राम मंदिर के निर्माण के लिए किसी भी तरह के अध्यादेश लाने पर कोई विचार नहीं कर रही है.'

NDTV से बोले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया - राम मंदिर बनाने से नहीं पढ़ाने से राम राज्य आएगा

जब उनसे कई संगठनों और राजनीतिक पार्टियों की ओर से अध्यादेश के लिए बनाए जा रहे दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द फैसले के लिए कोर्ट से आग्रह करना होगा. 

बता दें, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा एक बार उठाया गया है. हालही में 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में 'धर्म सभा' का आयोजन किया था. इस धर्म सभा में देशभर के संतों ने हिस्सा लिया था और सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग की थी. संतों ने कहा था कि अब हमारा धैर्य खत्म हो गया है, राम मंदिर बनना चाहिए. 

राम मंदिर के लिए माहौल बना रहे RSS की कवायद दिल्ली में फेल, 100 लोग भी संकल्प यात्रा में नहीं जुटे


वहीं इसी दिन एनडीए में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचे थे. ठाकरे ने अयोध्या में भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर राम मंदिर निर्माण को लेकर निशाना साधा था. ठाकरे ने कहा था कि अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो भाजपा दोबारा से सरकार नहीं बना पाएगी.

(इनपुट-पीटीआई)

राम मंदिर: RSS ने कहा- सरकार लाए अध्यादेश या बनाए कानून, न्याय में देरी न हो

मनीष सिसोदिया बोले- अयोध्या में बने यूनिवर्सिटी, मंदिर से नहीं पढ़ाने से आएगा रामराज  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com