विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 22, 2020

RJD के निशाने पर आए राज्यसभा के उपसभापति, शिवानंद तिवारी ने कहा- बिहार का अपमान हुआ

राज्यसभा में कृषि बिल को पारित कराने के दौरान उपसभापति हरिवंश के निर्णय और विपक्ष के व्यवहार पर हर दल अपने राजनीतिक फायदे-नुकसान से प्रतिक्रिया दे रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का कहना है कि राज्यसभा में कृषि संबंधी दोनों बिल पास कराने में उपसभापति के रूप में हरिवंश जी ने हद कर दी है.

Read Time: 5 mins
RJD के निशाने पर आए राज्यसभा के उपसभापति, शिवानंद तिवारी ने कहा- बिहार का अपमान हुआ
उपसभापति हरिवंश ने रविवार को सांसदों के विरोध के बीच ध्वनि मत से किसान बिल पास करा दिया था.
पटना:

राज्यसभा में कृषि बिल (Farm Bills in Rajyasabha) को पारित कराने के दौरान उपसभापति हरिवंश (Rajyasabha DY Chairman Harivansh) के निर्णय और विपक्ष के व्यवहार पर हर दल अपने राजनीतिक फायदे-नुकसान से प्रतिक्रिया दे रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का कहना है कि राज्यसभा में कृषि संबंधी दोनों बिल पास कराने में उपसभापति के रूप में हरिवंश जी ने हद कर दी है. शिवानंद तिवारी ने एक बयान में कहा है कि सरकार के इशारे पर नियम-कायदे की धज्जियां उड़ाकर जिस तरह उन्होंने बिल पास करवाया उससे बिहार अपमानित हुआ है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि 'वह दिन राज्यसभा के इतिहास में काले दिन की तरह दर्ज हो गया. विरोधी दलों की क्या मांग थी? उनको ध्वनि मत से बिल पास कराने पर एतराज था. वे मत विभाजन चाहते थे. इस मामले में राज्यसभा संचालन की नियमावली क्या कहती है? नियमावली स्पष्ट रूप से कहती है कि एक सदस्य भी अगर मत विभाजन की मांग करता है तो आसन के लिए मत विभाजन कराना अनिवार्य है.' उन्होंने कहा कि 'नियमों की अनदेखी की सफाई में क्या दलील दी जा रही है. कहा जा रहा है कि सदन अशांत था, इसलिए मत विभाजन कराना संभव नहीं था. तब तो हरिवंश जी को जवाब देना चाहिए कि ध्वनि मत से जब उन्होंने विभाजन कराया उस समय भी तो सदन उसी तरह अशांत था. उस अशांति में आपने मत विभाजन क्यों कराया?'

यह भी पढ़ें: उपवास पर राज्यसभा के उप सभापति, राष्ट्रपति को लिखे खत में बोले- 'बहुत दुखी हूं, पूरी रात सो नहीं पाया'

शिवानंद तिवारी ने सवाल उठाया कि 'हमारे देश में कृषि के साथ 65 से 70 करोड़ की आबादी जुड़ी हुई है. इतनी बड़ी आबादी से संबंधित इतना महत्वपूर्ण कानून बनाने से पहले आपने उनसे और उनके प्रतिनिधियों से सलाह-मशविरा क्यों नहीं किया? पंजाब और हरियाणा जहां के किसान सबसे ज्यादा उद्वेलित हैं, वह हमारे देश का अन्न भंडार है. कम से कम वहां के किसानों को तो भरोसा में लेना चाहिए था. पंजाब का अकाली दल आपका पुराना सहयोगी है. वह इस सवाल आपके मंत्रिमंडल से क्यों हट गया! आप कह रहे हैं कि किसानों को विरोधी दल बरगला रहे हैं. तो क्या आप मानते हैं कि अकाली दल को भी विरोधी दलों ने बरगला कर आप से अलग कर दिया? अगर सचमुच आप ऐसा मानते हैं तो यह आपकी शर्मनाक विफलता है.'

'पीएम किसानों को कॉरपोरेट के हाथों सौंप रहे हैं'

उन्होंने कहा कि 'सिर्फ विरोधी दल ही नहीं बल्कि वैसे दल भी जो हमेशा सरकार के पक्ष में खड़े होते हैं, जैसे ओडिशा का बीजू जनता दल, तमिलनाडु का सत्ताधारी दल AIDMK और तेलंगाना के TRS ने हमेशा मोदी सरकार का समर्थन किया है. वे लोग भी चाह रहे थे कि बिल को पहले प्रवर समिति में भेजा जाए. वहां से आने के बाद उसको कानून का रूप दिया जाए. प्रवर समिति में तो सभी दलों का प्रतिनिधित्व रहता है. इसमें क्या परेशानी थी? इस कानून को पास कराने के लिए आप इतना अधीर क्यों हो गए? आप कह रहे हैं कि आप किसानों को बिचौलिए से मुक्त कराने के लिए यह कानून बना रहे हैं. तो इसके बाद किसानों को कारपोरेट सेक्टर के हाथ में क्यों सौंप रहे हैं. जिस तरह आप पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा उपार्जित परिसंपत्तियों को बेच रहे हैं, उसी तरह क्या आप इन कानूनों के जरिए कृषि क्षेत्र को भी उन्हीं लोगों के हाथ में सौंप नहीं रहे हैं ?'

यह भी पढ़ें: राज्यसभा से निलंबित हुए 8 सांसदों के समर्थन में उपवास पर गए NCP प्रमुख शरद पवार

प्रधानमंत्री जी का आरोप है कि विरोधी दल के लोग किसानों को बरगला रहे हैं. लेकिन शिवानंद तिवारी का कहना है कि 'बरगलाने के मामले में हमारे प्रधानमंत्री जी का कौन मुकाबला कर सकता है? देश की जनता को बरगला कर सत्ता में आए. जो भी वादा किया ठीक उसके विपरीत काम किया और आज भी वही कर रहे हैं. अब तक के अनुभव से प्रमाणित हो चुका है कि मोदीजी देश की जनता के नहीं बल्कि कॉरपोरेट दुनिया के प्रधानमंत्री हैं. इसलिए इस नए कानून के जरिए देश की कृषि को भी इन्होंने उन्हीं के हाथों में सौंप दिया है.'

Video: निलंबित सांसद केके रागेश ने NDTV से की खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लालू यादव से पप्पू यादव दूर भी नहीं जा सकते और साथ भी नहीं रह सकते, आखिर क्या है मजबूरी?
RJD के निशाने पर आए राज्यसभा के उपसभापति, शिवानंद तिवारी ने कहा- बिहार का अपमान हुआ
कोटा कोचिंग हब जैसा हो रहा सीकर का हाल, एक ही दिन में दो छात्रों ने की आत्महत्या
Next Article
कोटा कोचिंग हब जैसा हो रहा सीकर का हाल, एक ही दिन में दो छात्रों ने की आत्महत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;