विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2020

राजस्‍थान: CM गहलोत ने कसा तंज, 'विधानसभा सत्र की तारीख तय होते ही हॉर्स ट्रेडिंग के रेट बढ़ने लगे'

सीएम अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कल रात से जब से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (विधायकों की) का ‘रेट’ बढ़ गया है.

राजस्‍थान: CM गहलोत ने कसा तंज, 'विधानसभा सत्र की तारीख तय होते ही हॉर्स ट्रेडिंग के रेट बढ़ने लगे'
राजस्‍थान में अशोक गहलोत सियासी चुनौती का सामना कर रहे हैं
नई दिल्ली:

Rajasthan Political Crisis: राजस्‍थान में सियासी संकट के बीच विधानसभा सत्र के लिए 14 अगस्‍त की तारीख तय होते ही हार्स ट्रेडिंग के रेट बढ़ने लगे हैं. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्‍यपाल के रोल और बीजेपी पर तंज कसते हुए यह बात कही. गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कल रात से जब से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (विधायकों की) का ‘रेट' बढ़ गया है. इससे पहले पहली किश्त 10 करोड़ और दूसरी किश्त 15 करोड़ रुपये थी. अब यह असीमित हो गई है.

सोनिया गांधी की कांग्रेस के RS सांसदों के साथ बैठक में उठी राहुल को अध्‍यक्ष बनाने की मांग

मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'सब लोग जानते हैं कौन लोग खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.'' अशोक गहलोत ने बसपा प्रमुख मायावती पर हमला करते हुए कहा कि वह मजबूरी में बयान दे रही हैं. उनकी शिकायत वाजिब नहीं है. गौरतलब है कि छह बसपा विधायक अपने विवेक से कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक ट्वीट करके केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की नीतियों पर निशाना साधा. सीएम ने लिखा, मोदी सरकार की नीतियां देश के लिए अनर्थकारी साबित हुई हैं. गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट को ''रिट्वीट'' करते हुए लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की गलत नीतियां देश के लिए विनाशकारी साबित हुई हैं. जैसा कि राहुल गांधी ने रेखांकित किया है कि चाहे वह नोटबंदी हो, जीएसटी का कार्यान्वयन हो या कोरोना वायरस के दौरान कुप्रबंधन या गिरती अर्थव्यवस्था...रोजगार छिनने से चारों तरफ अंधेरा है. दस करोड़ रोजगार छिनने का भय भयावह है.'' इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस के कारण दस करोड़ नौकरियां खतरे में पड़ने वाले समाचार को शेयर करते हुए लिखा, ‘‘मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं.''

राज्यपाल ने गहलोत सरकार को 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने को दी मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
राजस्‍थान: CM गहलोत ने कसा तंज, 'विधानसभा सत्र की तारीख तय होते ही हॉर्स ट्रेडिंग के रेट बढ़ने लगे'
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com