राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (फाइल फोटो).
जयपुर:
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कई मंत्री और राज्यसभा सदस्य सहित राज्य के 55 कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य नियुक्त किए गए हैं.
प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता के अनुसार, जारी सूची में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, गुजरात कांग्रेस कमेटी के प्रभारी डॉ रघु शर्मा, मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा, नीरज डांगी, अभिषेक मनु सिंघवी सहित 55 नेताओं को एआईसीसी का सदस्य नियुक्त किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं