Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अब तीन दिसम्बर को मतगणना होगी. प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तुलना में इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज हुई. इस वर्ष प्रदेश में 75.45 फीसदी मतदान हुआ. इस बार विधानसभा चुनाव में 0.73 प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी हुई. इस चुनाव के कुल मतदान के आंकड़े में पोस्टल बैलेट से हुआ 0.83 प्रतिशत मतदान भी शामिल है.
मतदान के दिन लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता निभाई और बढ़-चढ़कर मतदान किया. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.
प्रदेश में 25 नवंबर को ईवीएम से कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरुषों ने 74.53 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.72 प्रतिशत मतदान किया. विधानसभा चुनाव- 2018 में प्रदेश में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों ने 74.75 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.67 प्रतिशत मतदान किया था.
सबसे अधिक मतदान इन विधानसभा क्षेत्रों मेंईवीएम से सबसे अधिक 88.13 प्रतिशत मतदान कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यहां 2018 में भी 86.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां वर्ष 2018 के चुनाव में 87.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. तिजारा में पिछली बार के 82.08 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ. पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक महिलाओं ने क्रमशः 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 प्रतिशत मतदान किया.
सबसे कम मतदान इन विधानसभा क्षेत्रों मेंआहोर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम से सबसे कम 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 2018 में 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में इस बार 61.29 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां वर्ष 2018 के निर्वाचन में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. सुमेरपुर में पिछली बार के 60.89 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ. जोधपुर, टोडाभीम और बामनवास विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे कम क्रमशः 62.97 प्रतिशत, 63.22 प्रतिशत और 63.63 प्रतिशत रहा.
इन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक बढ़ा मतदान प्रतिशतबसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 9.6 प्रतिशत, तारानगर में 7.65 प्रतिशत, आसपुर में 7.01 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हुई. वहीं, फलौदी में मतदान प्रतिशत में 7.15 प्रतिशत, हिंडौन में 6.10 प्रतिशत और जैसलमेर में 4.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ईवीएम से कुल 39211399 वोट पड़े. इनमें 18827294 वोट महिलाओं, 20383757 पुरुषों और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं