विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2020

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा: ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, 9 लोग घायल

मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह करीब 9 बजे बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा: ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, 9 लोग घायल
भोपाल:

मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह करीब 9 बजे बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया, हादसे में 9 लोगों के घायल होने की ख़बर है. घटना में लगभग आधा दर्जन लोग मलबे में दब गये जिन्हें फौरन हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया.घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास, भोपाल रेलवे स्टेशन के तीन नम्बर प्लेटफार्म पर  यात्री जब ट्रेन आने की प्रतीक्षा में खड़े थे तभी अचानक ये हादसा हुआ.

घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई. मामले में रेलवे की बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल प्लेटफॉर्म से मलबा हटाया जा रहा है, रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों में एक महिला सहित पांच लोगों को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जबकि अन्य चार लोगों को रेलवे हॉस्पिटल भोपाल में भर्ती करवाया गया है. 

VIDEO: कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी बरती जा रही है एहतियात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: