रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने बुधवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह के उपन्यास 'औरतें, सेक्स, लव और लस्ट' को अश्लील करार देते हुए बुक स्टॉल से हटाने का निर्देश दिया है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के दौरान रमेश चंद्र रत्न ने बुक स्टॉल पर लेखक खुशवंत सिंह के उपन्यास के अलावा कुछ और पुस्तकों की बिक्री पर आपत्ति प्रकट की और स्टॉल संचालक को चेतावनी दी.
रमेश चंद्र रत्न ने संवाददाताओं से कहा, "अधिकारियों को भी इसके लिये सचेत किया और निर्देशित किया है कि अश्लील चीजें किसी बुक स्टॉल पर नहीं मिलने दें." उन्होंने कहा, "हम कोई चीज ऐसी नहीं चलने देना चाहते हैं जिससे नई पीढ़ी को कोई आघात पहुंचे." उन्होने भोपाल रेलवे स्टेशन की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद संतोष व्यक्त किया.
'सेक्स पर इतना दिखावा क्यों' जैसी बात कहने वाले खुशवंत सिंह के 6 शानदार Quotes
गौरतलब है कि खुशवंत सिंह अपने बेबाक और बिंदास लेखन और बातों के लिए जाना जाते थें. लव, लस्ट, शराब और महिलाएं, उनके कुछ सबसे प्रिय विषयों में से एक थे. उन्होंने अपने जीवन में 80 से ज़्यादा किताबें लिखीं थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं