विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2014

राहुल गाधी नहीं होंगे कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार, सोनिया गांधी पक्ष में नहीं

राहुल गाधी नहीं होंगे कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार, सोनिया गांधी पक्ष में नहीं
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी पार्टी के तमाम नेताओं की मांग को दरकिनार करते हुए यह फैसला किया है कि पार्टी की ओर से राहुल गांधी को 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा। पार्टी कार्यसमिति की बैठक इस संबंध में कुछ नेताओं ने मांग उठाई थी।

पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी की ओर से 2014 का चुनाव राहुल गांध की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में कुछ नेताओं ने राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन बीच में ही पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने टोककर इस मुद्दे पर विराम लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसा इस बार पार्टी की ओर से घोषित नहीं किया जाएगा।

पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि पार्टी नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी का चेहरा रख सकती है।

सूत्रों का कहना है कि फिलहाल राहुल गांधी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि पार्टी में तमाम नेता ऐसे हैं जो यह मांग लगातार कर रहे हैं कि पार्टी में राहुल गांधी को अब पीएम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।

पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि पार्टी ने 2009 के चुनाव को छोड़कर कभी भी किसी भी उम्मीदवार को पीएम पद का प्रत्याशी नहीं बनाया था। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी को इस चुनाव में जीत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में राहुल गांधी का नाम घोषित करना सही नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, Congress Party, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, PM Post, Loksabha Polls 2014, लोकसभा चुनाव 2014