विज्ञापन

मानहानि केस में राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर, फिर मिली जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी पर आरोप है कि 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय सेना को लेकर एक बयान दिया था. जिसे मानहानि के दायरे में आने वाला और आपत्तिजनक बताया गया. इस बयान के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया था.

मानहानि केस में राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर, फिर मिली जमानत, जानिए क्या है पूरा मामला
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मानहानि के मामले में जमानत दे दी है, जो 2022 के बयान से जुड़ा है।
  • राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से सरेंडर किया और उनके वकील ने जमानत याचिका दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकार किया।
  • अदालत ने राहुल गांधी को 20-20 हजार रुपए की दो जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया और इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ आए और दो घंटों में वापस दिल्ली लौट गए. कोर्ट कचहरी के चक्कर में उन्हें लखनऊ आना पड़ा था. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता  को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से आज  बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को जमानत दे दी. यह मामला वर्ष 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में दिए गए कथित अपमानजनक बयान से जुड़ा हुआ है. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद राहुल गांधी के वकील की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अदालत ने बीस-बीस हजार रुपए की दो जमानत दाखिल करने के आदेश के साथ राहुल गांधी को जमानत दे दी.

राहुल गांधी पर आरोप है कि 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय सेना को लेकर एक बयान दिया था. जिसे मानहानि के दायरे में आने वाला और आपत्तिजनक बताया गया. इस बयान के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया था.

लखनऊ कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी
याचिकाकर्ता का कहना था कि राहुल गांधी का बयान सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला था और इससे देश के सैनिकों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. कोर्ट की ओर से बुलाए जाने के बाद राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से लखनऊ कोर्ट में पेश हुए. औपचारिक रूप से सरेंडर किया। इसके बाद उनके वकील ने कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दाखिल की, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी. अदालत ने जमानत की शर्तों के अनुसार राहुल गांधी को 20-20 हजार रुपए की दो जमानत दाखिल करने का आदेश दिया, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी चार्टर्ड प्लेन से आज दोपहर एक बजे पहुंचे. एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यूपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई सांसदों ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com