
- उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में युवक दिलीप राजपूत ने आत्महत्या कर ली, और अपनी पैंट पर सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों के नाम लिखे।
- मृतक की पत्नी ने दिलीप के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने समझौते के लिए पैसे मांगे थे।
- सिपाही यशवंत ने 40 हजार रुपये मांगे, जब परिवार ने पैसे नहीं दिए तो मारपीट की, बाद में सिपाही महेश ने समझौता कराया।
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपनी पैंट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें दो पुलिसकर्मियों के नाम का उल्लेख किया गया है. यह घटना मऊदरवाजा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुतासी के मजरा गांव छेदा नगला में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक की पत्नी ने पति दिलीप राजपूत के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने दिलीप को चौकी में बुलाया, जहां सिपाही यशवंत यादव ने समझौते के लिए 50 हजार रुपये मांगे. जब दिलीप के पिता ने रुपये नहीं दिए, तो सिपाही ने उनके साथ मारपीट की. बाद में दूसरे सिपाही महेश ने 40 हजार रुपये लेकर समझौता करवा दिया. इसके बाद दिलीप ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट
दिलीप ने आत्महत्या से पहले अपनी पैंट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी के पिता वनवारी लला, पत्नी का भाई राजू, पत्नी का बहनोई रजनेश राजपूत का नाम लिखा. साथ ही सिपाही यशवंत और महेश का नाम लिखा और 50 हजार रुपए का भी जिक्र किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे कौन से कारण जिम्मेदार थे और क्या पुलिस की भूमिका इसमें थी। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
SP आरती सिंह ने कहा कि एक पति द्वारा पत्नी की पिटाई करने की शिकायत कल दर्ज की गई थी और पत्नी के रिश्तेदार भी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. हमने दोनों पक्षों को समझौता करने में मदद की. वह व्यक्ति अपने घर पहुंचा और आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. एक शिकायत में, आदमी के परिवार ने उसकी पत्नी के तीन रिश्तेदारों और दो कांस्टेबलों को नामजद किया है. एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच चल रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं