विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

राहुल गांधी पर कटाक्ष करने के लिए बीजेपी ने फिर किया राजीव गांधी के इस बयान का जिक्र

राहुल गांधी पर कटाक्ष करने के लिए बीजेपी ने फिर किया राजीव गांधी के इस बयान का जिक्र
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नोटबंदी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर राहुल गांधी के लगातार प्रहार पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ‘अटेंशन सीकिंग डिसॉर्डर’ से ग्रस्त हो गए और टीआरपी के लिए निम्न स्तर का बयान देने लगे हैं, ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य लाभ करना चाहिए.

भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा था और मोदी सरकार देश से भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए कृतसंकल्प हैं.

शर्मा ने कहा, देश और गांव गरीब के विकास में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा बाधक है. भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए जो भी प्रभावी कदम उठाने होंगे, मोदी सरकार उन कदमों को उठाएगी, चाहे कोई कितनी भी आलोचना क्यों न करे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार देश के विकास में बड़ी बाधा है. राहुल के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी जिक्र किया था कि विकास के लिए जारी किए गए एक रुपये में से केवल 10 पैसा ही लोगों तक पहुंचता है.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि टीआरपी के लिए आजकल राहुल गांधी बेहद निम्न स्तर के बयान देने लगे हैं, उनकी यह मनोदशा दर्शाती है कि वे ‘अटेंशन सीकिंग डिसॉर्डर’ से ग्रस्त हो गए हैं, जो आम तौर पर कम उम्र में होता है, लेकिन अगर 48 वर्ष की आयु में भी राहुल इस डिसॉर्डर से ग्रस्त हैं तो उन्हें निश्चित रूप से स्वास्थ्य लाभ करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष को यह समझ लेना चाहिए कि मोदी सरकार देश में लंबे समय तक शासन करने वाली हैं. नरेन्द्र मोदी आम लोगों के प्रधानमंत्री हैं और आम लोगों से जुड़े रहते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीकांत, भाजपा, राहुल गांधी, कांग्रेस, श्रीकांत शर्मा, BJP, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com