विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2016

कोलकाता फ्लाईओवर हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे राहुल गांधी, बोले - घायलों से मिलने आया हूं

कोलकाता फ्लाईओवर हादसा : घटनास्थल पर पहुंचे राहुल गांधी, बोले - घायलों से मिलने आया हूं
कोलकाता में राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे की जगह का शनिवार को मुआयना किया। मीडिया वालों से बात करते हुए कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग दुख में हैं, अस्पताल में घायल हैं उनसे मिलने आया हूं।

राहुल गांधी ने कहा कि यह एक हादसा है तथा वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं चाहते हैं।

कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने की घटना के बाद, यह निर्माण करने वाली हैदराबाद की कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार करके उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। राज्य सरकार ने भी कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के दो वरिष्ठ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। आईवीआरसीएल के साथ केएमडीए भी प्रोजेक्ट में पार्टनर है।

इससे पहले, दिन में कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि कुछ इंजीनियरों, प्रबंधकों और उपाध्यक्ष सहित फ्लाईओवर निर्माता कंपनी आईवीआरसीएल के 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता फ्लाईओवर हादसा, राहुल गांधी, कांग्रेस, Kolkata Flyover Collapse, Rahul Gandhi, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com