कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऑक्सीजन की कमी के कारण पिछले साल तीन मई को जान गंवाने वाले कुछ कोविड मरीजों के परिवार के सदस्यों से शुक्रवार को मुलाकात की. कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राहुल गांधी से बातचीत के दौरान पीड़ितों के परिजनों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि सरकार ने उनके अपनों की मौत की बात स्वीकार तक नहीं की.
बयान में कहा गया, 'सरकार की आधिकारिक संख्या अब भी तीन है. नए भारत में लोग केवल संख्या बन कर रह गए हैं.'
पीड़ितों के परिवारों के सदस्यों ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई और उसके नेताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने दुखद घटना के तुरंत बाद उनसे संपर्क किया और कांग्रेस के कोविड कोष से प्रत्येक परिवार को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया.
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार को तमिलनाडु के गुडालुर से कर्नाटक में यहां चामराजनगर जिला पहुंची.
ये भी पढ़ेंः
* ‘भारत जोड़ो यात्रा' विपक्ष के पास अभिव्यक्ति का इकलौता विकल्प है : राहुल गांधी
* उत्तर प्रदेश से जब भाजपा भागेगी तभी केन्द्र से उसका सफाया होगा : अखिलेश यादव
* PFI के बाद RSS पर बैन लगाने की मांग के समर्थन में मायावती बोलीं- सरकार की नीयत में खोट
शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का मुकाबला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं