हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की की आवाज रैगिंग की वजह से चली गई है। घटना 19 जुलाई की रात विजयनगरम जिले की है जहां के गायत्री जूनियर कॉलेज में कुछ सीनियर लड़कियों ने रैगिंग की घटना के बाद लड़की ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि कुछ सीनियर लड़कियों ने उसका गला दबाने की कोशिश की जिससे उसके गले में चोट के निशान आ गए।
हादसे के बाद पीड़ित लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि लड़की के वोकल कॉर्डों पर बुरा असर पड़ा है और इससे उसके ठीक होने की संभावना बहुत कम हो गई है। फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
हादसे के बाद पीड़ित लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि लड़की के वोकल कॉर्डों पर बुरा असर पड़ा है और इससे उसके ठीक होने की संभावना बहुत कम हो गई है। फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ragging Horror, Andhra College Girl Loses Voice, Ragging In Andhra, रैगिंग का डर, आंध्र के कॉलेज में लड़की की आवाज गई, आंध्र में रैगिंग