फिल्म 'रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट' ('Rocketry: The Nambi Effect') को लेकर अभिनेता आर माधवन ( R Madhavan) इस समय काफी चर्चा में हैं. वह इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में उनकी एक टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि इसरो ने अपने मंगल मिशन के दौरान पीएसलीवी C-25 रॉकेट (PSLV C-25 rocket) को लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाने में हिंदू पंचांग की मदद ली थी.
माधवन ने उक्त बातें तमिल में बोली हैं. संगीतकार टी एम कृष्णा ने अभिनेता माधवन की इस टिप्पणी पर निराशा जताई है. उन्होंने अपने ट्वीट में अभिनेता का वीडियो और इसरो की वेबसाइट का एक लिंक भी साझा किया है.
Disappointed that @isro has not published this vital information on their website https://t.co/LgCkFEsZNQ
— T M Krishna (@tmkrishna) June 23, 2022
Time to also consider a Mars Panchangam! https://t.co/VsD0xmswR9
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अभिनेता की इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जताई है. एक यूजर्स ने ट्वीट किया, ' यह देखकर बहुत निराशा हुई, जो कभी तमिल रोमांटिक फिल्मों का पोस्टर बॉय हुआ करता था और अब व्हाट्सएप अंकल बन गया है.
Such a dissapointment to see the man, who was once a poster boy of Tamil romantic movies turn into a WhatsApp uncle.
— Korah Abraham (@thekorahabraham) June 24, 2022
वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'मंगलयान मिशन इसरो की उपलब्धि थी न कि कोई कॉमेडी. माधवन ने 'रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट' में अभिनय करने के अलावा इसका निर्देशन भी किया है और फिल्म की पटकथा भी लिखी है.
3. China's Zhurong is the only rover in Mars, other than USA's rovers. They succeeded in their only attempt without using panchangam. ????
— Arjun Ramakrishnan ☭ (@aju000) June 24, 2022
4. Mangalyaan propulsion was done using liquid fuel engine.
Basically Mangalyaan was ascientific achievement by ISRO, not some comedy done -
यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था. 'रॉकेटरी : द नम्बी इफेक्ट' एक जुलाई को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं