विज्ञापन

SI की मौत पर उठे सवाल,जांच CID के हवाले, कांग्रेस MLA को आरोपी बनाया गया

सब इंस्पेक्टर प्रशूराम को शुक्रवार को यादगीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया । उनके मूंह से खून बह राहा था। बाद में उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी है.

नई दिल्ली:

यादगीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात 34 साल के प्रशुराम की मौत को उनकी पत्नी ने आत्महत्या करार देते हुए स्थानीय कांग्रेस विधायक चेन्नारेड्डी तन्नुर और उनके बेटे पोम्पना गौड़ा तन्नूर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्ष बीजेपी-जे डी एस गठबंधन ने एक दूसरे के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. ऐसे में सब इंस्पेक्टर की मौत की जांच सीआईडी से करवाने का सरकार ने फैसला किया है.

पूरा मामला समझिए

सब इंस्पेक्टर प्रशूराम को शुक्रवार को यादगीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. उनके मूंह से खून बह राहा था. बाद में उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी है. जब ये घटना हुई तो सब इंस्पेक्टर की पत्नी मायके गई थी. मौत की खबर मिलते ही उन्होंने आरोप लगाए की स्थानीय कांग्रेस विधायक चेन्नारेड्डी तन्नुर और उनके बेटे पोम्पना गौड़ा तन्नूर ने मनचाहे पोस्टिंग के लिए 25 से 30 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी. इस वजह से मेरे पति पति तनाव में थे , और इसी लिए उन्होंने आत्महत्या की है.

प्रशुराम अनुसूचित जाति से है। केंद्रीय मंत्री और जे डी एस नेता कुमारस्वामी ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर से पूछा की" आप के ही।समाज के एक पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या की हैं ऐसा आरोप उनकी पत्नी लगा रही है क्योंकि उनसे रिश्वत की मांग की गई थी ऐसे में गृह मंत्री क्या कहना चाहेंगे.

राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने आत्महत्या के आरोप को खारिज करते हुए कहा की" उन्होंने आत्महत्या नहीं की है. आरोप उनकी पत्नी ने लगाया है ऐसे में हम इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी पूरी जांच करवाएंगे.

यादगीर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 352,108,3(5) और एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(वी),3(1)(आर)(एस) के तहत एफआईआर दर्ज की है. देर शाम सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'कुछ लोग संविधान की मूल भावना को भूल गए हैं', उपराष्ट्रपति धनखड़ का राहुल गांधी पर निशाना
SI की मौत पर उठे सवाल,जांच CID के हवाले, कांग्रेस MLA को आरोपी बनाया गया
कौन हैं कविता दलाल? जिन्हें AAP ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट के सामने मैदान में उतारा
Next Article
कौन हैं कविता दलाल? जिन्हें AAP ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट के सामने मैदान में उतारा