फाइल फोटो
चंडीगढ़:
पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में शुक्रवार को पहला डाकघर एटीएम खोला गया। चंडीगढ़ के जनरल पोस्ट आफिस में इसका शुभारंभ किया गया।
पंजाब एवं चंडीगढ़ में डाक सेवाओं (मुख्यालय) की निदेशक मनीषा बंसल बादल ने एटीएम के उद्घाटन के बाद कहा, 'यह एटीएम लोगों की लंबे समय से डाकघरों में एटीएम की मांग को पूरा करेगा। इस वित्तीय वर्ष में पंजाब और चंडीगढ़ में 26 एटीएम काम करने लगेंगे।' उन्होंने बताया कि अगला डाकघर एटीएम इसी महीने अमृतसर जीपीओ में काम करने लगेगा।
मनीषा ने बताया कि इन एटीएम में ग्राहक अपने डाकघरों के खातों से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। इनसे एक बार में 10,000 रुपये तक नकद निकाले जा सकते हैं।
पंजाब एवं चंडीगढ़ में डाक सेवाओं (मुख्यालय) की निदेशक मनीषा बंसल बादल ने एटीएम के उद्घाटन के बाद कहा, 'यह एटीएम लोगों की लंबे समय से डाकघरों में एटीएम की मांग को पूरा करेगा। इस वित्तीय वर्ष में पंजाब और चंडीगढ़ में 26 एटीएम काम करने लगेंगे।' उन्होंने बताया कि अगला डाकघर एटीएम इसी महीने अमृतसर जीपीओ में काम करने लगेगा।
मनीषा ने बताया कि इन एटीएम में ग्राहक अपने डाकघरों के खातों से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। इनसे एक बार में 10,000 रुपये तक नकद निकाले जा सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब का पहला एटीएम डाक घर, चंडीगढ़ में एटीएम डाक घर, अमृतसर जनरल पेस्ट ऑफिस, First Post Office ATM In Punjab, ATM Post Office In Chandigarh, Amritsar GPO