विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

पंजाब : कर्ज से दबे किसान ने अपनी मां के साथ की आत्महत्या

पंजाब : कर्ज से दबे किसान ने अपनी मां के साथ की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
बरनाला: पंजाब के बरनाला में एक किसान का जमीन गिरवी रख दी थी, क्योंकि वह कर्ज चुका पाने में असमर्थ था। इसके बाद उस बेबस किसान ने अपनी बूढ़ी मां के साथ कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय किसान बलजीत सिंह और उसकी 60 वर्षीय मां बलवीर कौर ने अपनी दो एकड़ जमीन गिरवी रखकर साहूकार से तीन लाख रुपये का ऋण लिया था।

चल रहा था पुराना मुकदमा
पुलिस ने बताया कि जमीन को लेकर साहूकार और किसान के बीच कोई पुराना मुकदमा भी चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि अदालत के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस जमीन पर कब्जा करने के लिए जोधपुर गांव गई थी। पुलिस ने बताया, अधिकारी जब किसान की जमीन के पास पहुंचे तो मां बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध किया और धन चुकाने के लिए समय मांगा।

जहर खाकर कर ली आत्महत्या
सूत्रों ने बताया कि बाद में मां-बेटे दोनों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, कर्ज, किसान, आत्महत्या, Punjab, Debt, Farmer, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com