विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

राधे मां पर कसेगा कानून का शिकंजा, हाईकोर्ट ने दिए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को राधे मां के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

राधे मां पर कसेगा कानून का शिकंजा, हाईकोर्ट ने दिए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश
राधे मां खुद को देवी का अवतार बताती है, वह भी अक्सर विवादों में रहती है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बाद अब राधे मां की भी मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को राधे मां के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को ये निर्देश सुरिंदर मित्तल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. राधे मां को इस मामले में दो साल पहले पंजाब पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. सुरिंदर ने अगस्त, 2015 में पंजाब पुलिस से राधे मां के खिलाफ शिकायत की थी. उसने राधे मां पर धमकाने का आरोप लगाया और पुलिस को फोन रिकॉर्डिंग भी दी. 

यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम ही नहीं राधे मां की लाइफस्‍टाइल भी है बेहद रंगीन

जानकारी के मुताबिक, 15 साल पहले फगवाड़ा में खुद को देवी का अवतर कहने वाली राधे मां के जागरण का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने राधे मां का जमकर विरोध किया. इस विरोध की अगुवाई सुरिंदर मित्तल कर रहे थे. मित्तल ने आरोप लगाया कि इसके बाद राधे मां उन्हें धमकाने लगीं.

यह भी पढ़ें: राधे मां के लिए नई मुसीबत, अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

सारे सबूत देने के बाद भी जब पुलिस ने राधे मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो सुरिंदर ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने पुलिस को राधे मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com